Nojoto: Largest Storytelling Platform

जलजले ............. जलजले यूं नहीं आते उसके पीछे ह

जलजले
.............
जलजले यूं नहीं आते
उसके पीछे है मानव की विकासवादी आदतें
जिसके लिए विनाशकारी तरीकों को अपनाते
सारे पैंतरे करते
धरती के सीने को चीरते
पेड़ों को नोच डालते
कँक्रीट रुपी जंगलों को उगाते
पहाड़ों को बारुदों से उड़ाते
कृत्रिम झीलों को बनाते
धारा प्रवाह को रोकते
खुद के स्वार्थ में सब कुछ करते
देखते धरती को बोझ से दबते
विनाश का खुद को भागी पाते
फिर भी नहीं कभी सुधरते
विकास को खोजते खोजते
अनवरत विनाश के पथ पर चलते जाते
धरती थक जाती बोझ उठाते उठाते
चेताती मानव को हाँफते हाँफते
सुधर जाते
खुद के मतलब वास्ते 
स्वार्थी नहीं बनते
तो जलजले यूं नहीं आते|
#joshimath
(C) V.s. Dixit

©vs dixit
  #joshimath
जलजले
vsdixit4430

vs dixit

Bronze Star
New Creator

#joshimath जलजले #कविता

86,914 Views