Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे प्रेम में सब कुछ लिखा मैने पर बस कुछ लिख

तुम्हारे प्रेम में सब कुछ लिखा मैने पर बस कुछ लिख नहीं पाया तो...

“तुम्हारे ह्रदय में... मेरा प्रेम ! ❤️

आपको मुझे समझने में वक्त लगेगा..... 
आपको ये जानने मे भी वक़्त लगेगा की

आपके पास ना होते हुए भी तुझे कैसे मैंने कतरा कतरा कर अपनी रुह मे उतारा है

कैसे हर पल तुझे छुए बिना महसूस किया है मैंने....

तुम शायद यकीन ना भी करो पर आईने मे भी तुम ही नजर आते हो अब....

सोचता ये भी हुँ कभी कभी की कोई किसी को इतना चाहता भी है क्या.....

क्यों तुझे सुनने के इंतजार मे सारा दिन यूँ ही गुजार  देता हुँ 

मैं क्यों तेरे लिए मेरी दीवानगी  हद से बेहद हो गई .....

क्या कहु लत हो शायद तुम मेरी,या फितरत जो कभी बदलेगी नहीं.... 

पर जो भी है तुझ से जुड़े हर लम्हे से प्यार है मुझे..बेहद, बेइंतहा .🌹🌹❤”

©पूर्वार्थ #प्रेम 
#ह्रदय
तुम्हारे प्रेम में सब कुछ लिखा मैने पर बस कुछ लिख नहीं पाया तो...

“तुम्हारे ह्रदय में... मेरा प्रेम ! ❤️

आपको मुझे समझने में वक्त लगेगा..... 
आपको ये जानने मे भी वक़्त लगेगा की

आपके पास ना होते हुए भी तुझे कैसे मैंने कतरा कतरा कर अपनी रुह मे उतारा है

कैसे हर पल तुझे छुए बिना महसूस किया है मैंने....

तुम शायद यकीन ना भी करो पर आईने मे भी तुम ही नजर आते हो अब....

सोचता ये भी हुँ कभी कभी की कोई किसी को इतना चाहता भी है क्या.....

क्यों तुझे सुनने के इंतजार मे सारा दिन यूँ ही गुजार  देता हुँ 

मैं क्यों तेरे लिए मेरी दीवानगी  हद से बेहद हो गई .....

क्या कहु लत हो शायद तुम मेरी,या फितरत जो कभी बदलेगी नहीं.... 

पर जो भी है तुझ से जुड़े हर लम्हे से प्यार है मुझे..बेहद, बेइंतहा .🌹🌹❤”

©पूर्वार्थ #प्रेम 
#ह्रदय