हर कदम एक नई चुनौती, पर सामना हमें करना है, आत्मशक्ति को सुदृढ़ करके, समस्याओं से लड़ना है, चुनौतियों का सामना हुआ नहीं कि तुरंत घबरा जाते हैं, बाधाओं को पार करके, हमें जीवन पथ पर बढ़ना है, चुनौतियों के तिमिर को दूर करके, नया सवेरा लाना है, तपती भट्टी में तपकर, हमें कुंदन सा निखर जाना है। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫Collab with रचना का सार..📖 🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों को प्रतियोगिता:-38 में स्वागत करता है..🙏🙏 *आप सभी 4-6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा। 💫 प्रतियोगिता ¥38:- हर कदम एक नई चुनौती