श्रद्धांजलि उन शहीदों को जिन्होंने देश पे जान लुटाया, श्रद्धांजलि उन लोगों को जिन्होंने देश आजाद कराया, श्रद्धांजलि उन वीरों को जिन्होंने सीमा पर जान गंवाया श्रद्धांजलि उन महान विभूतियों को जिन्होंने हमारा संविधान बनाया, श्रद्धांजलि उन वीर सपूतों को जिन्होंने देश की लाज बचाई श्रद्धांजलि उन निहत्थे लोगों को जिन्होंने आज के दिन जान गंवाई, श्रद्धांजलि उन सभी लोगों को 'मधुकर' याद दिलाया है प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से जिसने भी देश का मान बढाया है। ---मधुकर हम, आज से 11 वर्ष पूर्व 26 नवंबर 2008 को हुए मुम्बई आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और प्रण लेते हैं भारत की एकता और सम्प्रभुता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। #26नवंबर2008 #श्रद्धांजलि #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #anil_madhukar #bestquotes5863