कलम मैं हूँ बहुत ही छोटी सी पर काम बहुत मैं आती हूँ लोगो के मन को भाती हूँ हाँ मै कलम कहलाती हूँ मैने ही वो ग्रंथ लिखे जो लोगो का ज्ञान बढ़ाते है मैं ही शब्दो को मोती सा लिख जाती हूँ हाँ मै कलम कहलाती हूँ मैं तब से हूँ जब से कागज भी ना तो जन्मा था तब मुझको लिखने का काम पत्तो पर ही करना था कभी मोर पंख से कभी सरकंडों से लिखी जाती हूँ हाँ मै कलम कहलाती हूँ ईश्वर अमिता:(भगवान गणेश) ने डोर जब मेरी थामी थी तब महाभारत जैसा महा ग्रंथ इसकी रचना कर डाली थी इतिहासों के पन्नो मे अलग रूप था अब अलग रूप मे आती हूँ हाँ मै कलम कहलाती हूँ जब मुझको कोई जज पकड़े तो लोगो को सजा सुनाती हूँ जब मुझको कोई कवि पकड़े तो महाकाव्य लिख जाती हूँ आफिसर से बच्चो तक सबके मन को भाती हूँ हाँ मै कलम कहलाती हूँ हाँ मै कलम कहलाती हूँ ............... आयुष अवस्थी #कलम