Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ है तुमसे कह न सके, हम प्रेम की धारा में बह न

 इश्क़ है तुमसे कह न सके,
हम प्रेम की धारा में बह न सके..!

रहना तो चाहते थे ख़ामोश सदा,
पर तुमसे कहे बिन रह न सके..!

तन्हाई बड़ा रुलाती है हमको,
दर्द-ए-जुदाई सह न सके..!

कमज़ोर हो चुकी थी नींव मोहब्बत की,
दिखावे की दुनिया में ढह न सके..!

इश्क़ की इबादत की है हमने,
पर प्रेम की प्रथा में तह न सके..!

©SHIVA KANT
  #ishqhaitumse