// लखनऊ की लड़की \\ ---------------------------- मेरी पहली सच्ची कहानी , थोड़ी बड़ी ज़रूर है , पर आपको अच्छी लगेंगी आज तक ख़्याल ही कागज पर उतारे ही , पर ये हकीकत बड़ी ही मुश्किल निकली Read Caption Please 🙏 // लखनऊ की लड़की \\ -------------------------------------- मैंने उस लड़की के बारे में नही बताया जो मुझे लखनऊ रोडवेज की बस मिली थी मैं पहली बार लखनऊ आया था , बहुत मन था लखनऊ घूमने का पर मुझे कहा पता था कि जब लखनऊ से लौटेंगे तो ज़ख्म और मरहम दोनो साथ लेके लौटना होगा , मैं बता दूं आप लोगो को की मैं लड़कियो के मामले में थोड़ा कच्चा सा हूं ,क्या बोलना है ... कैसे बात करना है ये सब कुछ नही पता है आज भी , 20 का हो गया हूं ,फिर भी सोचता रहता हूं , कैसे बात करूं...? इस बात पर कई बार मजाक भी बना है वो लड़की मेरे साथ ही दुब्बगा चौराहा से बस मे चढ़ी थी , ना मैं उसे जनता था ना वो मुझे , जैसा अक्सर होता है , रोडवेज की बसों में , भीड़ से पूरी तरह भरी हुई मगर कंडक्टर फिर और लोगो को अंदर बुलाता जाता , मैं अपने दोस्तों के साथ बस मे खड़ा हुआ था , बस चल दी थी , वहां पहले से बैठी हुई दो लड़कियों ने उसको अपनी सीट पर बैठने की जगह दे दी , और वो बैठ गयी , हम खड़े हुए हँसी-मज़ाक करते हुए सफर कर रहे थे हमे करीब 12 किलोमीटर का सफर तय करना था ,