मैं एक विकार.....! read in caption 👇 ( पहला निबंध ) #निबंध , #मैं_भाव, #रामायण_भरत_ #रामका_वनवास ,#महाभारत_कौरवों_पांडवो #शीतयुद्ध_usa_ussr #कोरोना #चीन_.... #khnazim मैं एक विकार...! आज हम जिस समय या समाज में रह रहे हैं वह पूरी तरह से स्वार्थी और अपने आपको महत्वपूर्ण दिखाने या समझने वाला युग हो चुका है, हर व्यक्ति चाहे वह युवा हो या कोई वयस्क सभी की भावनाओं में पूरी तरह से "मैं " की प्रवृत्ति घर कर चुकी है । इसी मैं की प्रवृत्ति के कारण का हमारा युवा या हम जैसे जो जानते तो है, कि हमें जो मैं की भावना आ रही है आज हमें भीतर से खोखला तो कर ही रह है साथ ही हमारे निज़ी संबधो के साथ-साथ हमारे सामाजिक मूल्यों ओर भावनाओ को खत्म कर रहा है । फिर वह हमारे माता-पिता से हमारा स्नेह हो या दोस्तो के प्रति लगाव हो।