Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर लोग खामोश रहा करते हैं और अक्सर लोग समय के स

अक्सर लोग खामोश रहा करते हैं
और अक्सर लोग समय के साथ बदल जाया करते हैं
इंसान कितना अलग होता है
सबसे मुश्किल काम है इंसान को समझ पाना

लोगों ने कभी किसी को अपने जैसे समझने की कोशिश नहीं की
वरना आज जो ये सोचते हैं कि हम बदल गए
उन्हें ये तो समझता कि उनके
ये सोचने से हमे कितना ग़म मिलता है

लोगों का क्या है जो सिर्फ अपने लिए सोचते हैं
बहुत कुछ भूल जाते हैं सिर्फ अपना ग़म दिखाते हैं
हमने सब भूला दिया, तुम्हारी भूलों को भी
सब भुलाकर मैंने अपने ग़म छुपाये हैं

ये दुनियाँ ये लोग, वो कसमें वो वादे
सब सिर्फ दो पल के हैं क्या कहूँ कि ये कब बदल जाएंगे
क्या पता लोग कब क्या कह जाएंगे
क्या पता कि लोग कब साथ छोड़ जाएंगे

कभी खुशियाँ कभी ग़म मिले हैं हमें
मेरी वज़ह से तुम्हें ग़म मिले हों
तो हमें माफ कर देना
मेरा खुदा जानता है मैंने कभी तुम्हारा दिल दुखाना नहीं चाहा
कुछ मन को लग गई हो बातें तो माफ़ करना
कुछ अधिक ग़म दिए हो मैंने तो माफ़ करना
कुछ करना मेरे लिए तो सिर्फ इतना करना
तुम मुझे माफ कर देना, मुझे माफ़ कर देना

अलविदा दोस्तों 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Manpreet Gurjar
  #alvidaa

#alvidaa #SAD

7,236 Views