वो संसद पहुंचायेंगे तुम डरती रहो वो डराते रहेंगे, तुम रोती रहो वो हंसते-हंसाते रहेंगे, तुम दया माँगोगी वो सताते रहेंगे, तुम नजरे झुकाये रहो वो अस्मत उड़ाते रहेंगे, तुम जब तक सहोगी जुल्म,वो ढाते रहेंगे, जो तुम नजरे उठायों वो सिहर जायेंगे, ग़र आवाज उठायी वो बिखर जायेंगे, वो सामन्ती,हिम्मती नही जो तुमसे टकरा पायेंगे, जो तुम बन्दूक उठायो वो संसद तक पहुंचायेंगे|| ©Prabhat Kumar Gautam #phoolandevi #womenempowerment #Feminism