बिना जलेही मेरे घर यह धुआं क्यूँ है, मेरे घर पे कोई हिंदू तो कोई मुसलमान क्यूँ है..। नतीजे में जलेगा घर और बहेगा खून अपनों का, किसीं सर पे चोंट तो किसीं हाथ में पत्थर क्यूँ है..| कपट की राजनीती में आग अपनेही लगा रहे, खतरा भीतर और पहरा बाहर क्यूँ है..| आजादी में खून सिर्फ देशभक्तों का बहा था, आजादी के बाद मेरी गीता,तेरा कुरआण क्यूँ है..| जल रहा देश है,भुखमरी जैसे सवालों से, आग लगी है पेट में तो भडका बाहर क्यूँ है..| -$uयश मेरे घर पे कोई हिंदू तो कोई मुसलमान क्यूँ है..। #violance #burningindia#nationslove