हम मानते हैं, हम खुबसूरती की कातिल नजरों से घायल हो जाते हैं, मगर खुबसूरती के कुछ निराशाजनक व्यवहार के कारण पल भर में दूर भी हो जाते हैं।। हम कदरदान भी है खुबसूरती के, हम दीवाने भी हैं खुबसूरती के, खुदा के शुक्रगुजार भी हैं उस पल का जो हमें उनकी कारीगरी से रूबरू होने की तोहफे से नवाज़ा जाता है। मगर हम खुबसूरती में इतने भी मगरूर नहीं होते के व्यवहार को खुबसूरती से नीचे आंके। हम वो है जो खुबसूरती की कदर भी करेंगे और अपने इज़्ज़त अफजाई की भी।। #कदरदान #खुबसूरती #निसंकोचसोच #इज़्ज़त_के_खातिर #खुबसूरती_से_दूर #yqbaba #yqquotes #penofasoul