सुबह होते ही तेरे साथ उठने की एक याद, फिर चिड़ियों के चहकने पर तेरे होंठो पे अाई मुस्कान की याद, मेरी तरफ देख तेरी खिलखिलाने की एक याद, मेरा दौड़ कर आके तुझे गले से लगा लेने की याद, हर लम्हा मेरी वजह मुस्कुराने की.. वह तेरी बात, तेरा चेहरा, तेरा साया , मेरी मोहब्ब्त, मेरी छाया, सब है मुझे याद, तेरी फरियाद..तेरी फरियाद !! - Ananya Tripathi Ek yaad purani hai 🌹 . . . #1ananyatripathi #bczimdonly1 #google #twitter #instagram