मैं लिखना चाहता हूं, तुम्हारे बारे में सब कुछ हॅ सब कुछ तुम्हारा आना, हमसे मिलना, मेरा होना , गालो पे पप्पी, प्यार भरी झप्पी, किसी का रूठना, किसी का मानना, तुम्हारे बारे में दिन भर सोचे जाना, तेरी गलियों में गश्त लगाना, जल्दी बुलाना, देर में आना, दिन भर बस पगली को फोन लगाना, ज्यादा तंग करु तो शादी नही करूँगी ,और मेरा शांत हो जाना सबसे आगे रहना दिन भर सतना, लिखना चाहता हूं, सच.........सच....... लिखना चाहता हूं कि तुम अब दूर हो, बात... भी नही करती लिखना चाहता हूं, तुम्हारे और मेरे साथ बिते पल लिखना चाहता हूं,-२........... #जय हो #विवेक पांडेय #मैं #लिखना#चाहता#हूं #विवेक #पांडेय