*आक्रोश की पंक्तिया* चुन चुन तुम मोदी जी इनका पूरा काम तमाम करो।खड़ी है जनता साथ आपके विश्व पटल पर नाम करो। गोली दागो फांसी टांगो या इन पर प्रतिबंध करो। जात जमाती वालों से अब हाथ जोड़ना बन्द करो।।1 कैसा खेल घिनौना इन मरकज वालों ने खेला है। झेल रहे दशकों से इनको आज देश फिर झेला है। मानव बम बनकर आतंकी देश में आकर बैठ गए। भारत बर्वादी का मंसूबा दिल मे लेकर के ऐंठ गए ।।2 बात ये पक्की मोदी जी षणयंत्र देश के जानो तुम। देश तरक्की की डगरो पर विश्वगुरु बस मानो तुम। पाक कमीना सीधा आकर युद्ध नहीं कर सकता है। खुद डूबे तुझको ले डूबे ऐसे बाने घटिया बुनता है।।3 है मोदी जी क्यों उदार हो क्यों तुम दया दिखाते हो। सबका साथ विकास विश्वास का नारा इन्हें सिखाते हो। समझाया इनको बहुत तुमने पिछले कुछ सालों में। होश नहीं आएगा जब तक पड़े न उल्टे गालों में।।4 द्वारा कवि पं दिनेश अगरिया #माननीय मोदी जी के लिए