#क्या_लिखूँ,,!? (02/02) वो तेरा रूठ जाना लिखूँ,, या मेरा तुझे मनाना लिखूँ,, या लिखूँ गुस्से में दौनो के बीच दूरिया बढ जाना,, तू ही बता 'वापस नही होगा एसा' उन वादो को कैसे लिखूँ!! वो मिलने के लिये बस मे घंटो जागना लिखूँ,, या वो तेरे संग खींचे सारे फोटो को लिखूँ, या लिखूँ मिलने के लिए पुरा दिन कम पड जाना,, तू ही बता हँसते हुए तेरा आना और उदास वापस जाना कैसे लिखूँ!! जाने कब से शुरु हुई तुझे पाने की तलाश को लिखूँ,, या बचपन में हुई अपनी वो जान पहचान को लिखूँ,, या लिखूँ तेरा ये सब जानकर भी अनजान बने रहना,, तू ही बता कई जन्मो से तेरे संग होने वाले एहसास को कैसे लिखूँ!! मेरा प्यार कैसे लिखूँ , तेरा प्यार कैसे लिखूँ,, तू ही बता क्या लिखू कैसे लिखूँ,तेरे बिना मैं कैसे लिखूँ!! THE END क्या लिखू,,!? (02/02)