तुम झील तो मैं कोई साहिल हूँ, तुम नग़मा तो मैं कोई महफ़िल हूँ तुम सरल तो मैं कोई मुश्किल हूँ तुम वर्णमाला तो मैं कोई जाहिल हूँ तुम डगर तो मैं कोई मंजिल हूँ तुम अदा तो मैं वहीं शामिल हूँ तुम वफा तो मैं कोई काबिल हूँ तुम रोशनी तो मैं वहीं दाखिल हूँ तुम अरमां तो मैं कोई हासिल हूँ तुम प्रीत तो मैं कोई दिल हूँ! #love #dreams #nightthoughts #destiny #romance #ananddadhich #poetanand #dadhichanand #hindipoetry #chhapar #sandwa