Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर शक्श क्या जाने , क्या होता है इश्क में धड़कन चू

हर शक्श क्या जाने , क्या होता है इश्क में धड़कन चूराना
नजरें टकरा कर तो इश्क हर कोई कर लेता है ,
 मगर सच्चा इश्क करके,जरा हमें भी तो बताना ।


हर शक्श क्या जाने , क्या होता है इश्क में धड़कन चूराना,
बातों को फरमा कर तो इश्क हर कोई कर लेता है ,
मगर आप हमारी धड़कन में रह कर,जरा हमें भी तो दिखाना ।


इश्क इश्क कहने से क्या होता है जनाब...?
जरा इश्क की परिभाषा हमें भी तो समझाए....
कहते हैं इश्क की परिभाषा इश्कबाज ही समझते है....
वही बहाने जरा हम आपको भी तो आजमाएं ।

©Pushpanjali
  #Shayari