Nojoto: Largest Storytelling Platform

उड़ी जाए उड़ी जाए,गगन में पतंग उड़ी जाए. उड़ी जाए

उड़ी जाए उड़ी जाए,गगन में पतंग उड़ी जाए.
उड़ी जाए उड़ी जाए,पवऩ में पतंग उड़ी जाए.

चटक मटक रंग इसके,
सन सन सन सन उड़ी जाए.
लबीं लबीं पूछो से ,
आसमानों मे जिक जैक बनाए.
जनवरी माह में ,ठंड की आसमानों की इकलौती रानी कहलाए।

कभी इधर लहरायें  ,कभी उधर लहरायें ,कभी इठलाती,कभी पेंच लड़ायें,

आसमानों में अपने यह खेल दिखाए,बच्चों के मन को हर्षाऐे.

खेल इसके है ,बड़े निरालें,
ना पूछें ये कोई उम्र की सीमा
बच्चों हो या बूढ़े हो या जवान सबके मन को अति भाए,

बच्चों को यह नाच नचाती,
अब लूटो रे भईया लूटों
बस चारो ओर एक ही गूंज कराती वाह काटा वाह।।।

©Shubhanshi gupta #patang
#lohri
#child #children #khichadhi #makarsankaranti
उड़ी जाए उड़ी जाए,गगन में पतंग उड़ी जाए.
उड़ी जाए उड़ी जाए,पवऩ में पतंग उड़ी जाए.

चटक मटक रंग इसके,
सन सन सन सन उड़ी जाए.
लबीं लबीं पूछो से ,
आसमानों मे जिक जैक बनाए.
जनवरी माह में ,ठंड की आसमानों की इकलौती रानी कहलाए।

कभी इधर लहरायें  ,कभी उधर लहरायें ,कभी इठलाती,कभी पेंच लड़ायें,

आसमानों में अपने यह खेल दिखाए,बच्चों के मन को हर्षाऐे.

खेल इसके है ,बड़े निरालें,
ना पूछें ये कोई उम्र की सीमा
बच्चों हो या बूढ़े हो या जवान सबके मन को अति भाए,

बच्चों को यह नाच नचाती,
अब लूटो रे भईया लूटों
बस चारो ओर एक ही गूंज कराती वाह काटा वाह।।।

©Shubhanshi gupta #patang
#lohri
#child #children #khichadhi #makarsankaranti