Nojoto: Largest Storytelling Platform

कालांतर से चल रहे प्रेम के विरुद्ध युद्ध से बच कर

कालांतर से चल रहे प्रेम के विरुद्ध युद्ध से बच कर एक किताब के दो अलग अलग पन्नों पे लिखी हुई किसी प्रेम कविताओं की तरह थे तुम और मैं
दो अलग अलग भाषाओं में  दो अलग कविताएं लिखें होने के बावजूद समान भाव , समान बिंदु हमें तुम्हें और इस प्रेम को परिभाषित करता 
हालाँकि तुम्हारे जाने के बाद भी
 ये अब तक ठीक वैसा ही है जैसा हमने सोच कर 
प्रेम का बीज बोया था और इतने तुम्हारे नफरतों के बावजूद 
वो बीज पूर्ण भ्रूण बन आज भी पल रहा एवं वयस्क हो रहा हमारे उन पलो में जब हम एकदूसरे के बाँहों में प्रेम कविता लिखा करते थे । 
प्रिय तुम्हारा जाना पूर्णतः सार्थक नहीं रहा 
तुम जा कर भी इस प्रेम को खत्म ना कर पाई और आखिर में
तुम मेरी अर्द्धांगिनी बन ही गई । #kunalpoetry 
#yqdidi 
#restzone 
#yqbaba 
#kunu 
#love 
#kamil_kavi
कालांतर से चल रहे प्रेम के विरुद्ध युद्ध से बच कर एक किताब के दो अलग अलग पन्नों पे लिखी हुई किसी प्रेम कविताओं की तरह थे तुम और मैं
दो अलग अलग भाषाओं में  दो अलग कविताएं लिखें होने के बावजूद समान भाव , समान बिंदु हमें तुम्हें और इस प्रेम को परिभाषित करता 
हालाँकि तुम्हारे जाने के बाद भी
 ये अब तक ठीक वैसा ही है जैसा हमने सोच कर 
प्रेम का बीज बोया था और इतने तुम्हारे नफरतों के बावजूद 
वो बीज पूर्ण भ्रूण बन आज भी पल रहा एवं वयस्क हो रहा हमारे उन पलो में जब हम एकदूसरे के बाँहों में प्रेम कविता लिखा करते थे । 
प्रिय तुम्हारा जाना पूर्णतः सार्थक नहीं रहा 
तुम जा कर भी इस प्रेम को खत्म ना कर पाई और आखिर में
तुम मेरी अर्द्धांगिनी बन ही गई । #kunalpoetry 
#yqdidi 
#restzone 
#yqbaba 
#kunu 
#love 
#kamil_kavi
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator