Nojoto: Largest Storytelling Platform

मशहूर दो किनारों की तरह ही दोनो.., कुछ यूं एक-द

मशहूर    दो किनारों की तरह ही दोनो..,
कुछ यूं एक-दूसरे से जुड़े है..!

दूर है दोनों एक-दूसरे से..,
फिर भी दोनों प्रेम की डोर से बंधे हैं..!

मिलन की सिर्फ एक आस में दोनों..,
कई बार विरह की वेदना में जले है..!

किस्मत से ना सही लेकिन फिर भी..,
ह्रदय से दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं..!

तभी तो कृष्ण राधा से और राधा कृष्ण से..,
दोनो ही जग में एक-दूसरे के नाम से "मशहूर" हैं।

और अपने सच्चे व पवित्र प्रेम से समझाया यही..,
के पाकीजा मोहब्बत बंधन व पहचान की मोहताज नही..!

जब दो सच्चे प्रेमी सच्चे प्रेम में तन से नही मन से जुड़े है रहते,
तो वो दोनों "दो तन एक जान" से इस जग में "" है होते।

©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 #राधा #कृष्ण #दो_तन #एक_जान 
#पाकीजा #मोहोब्बत #प्रेम 
#Nojoto #writers 

#WForWriters 

Vasudha Uttam Priya dubey Kaju Gautam  Chandramukhi Mourya Bhagat indira
मशहूर    दो किनारों की तरह ही दोनो..,
कुछ यूं एक-दूसरे से जुड़े है..!

दूर है दोनों एक-दूसरे से..,
फिर भी दोनों प्रेम की डोर से बंधे हैं..!

मिलन की सिर्फ एक आस में दोनों..,
कई बार विरह की वेदना में जले है..!

किस्मत से ना सही लेकिन फिर भी..,
ह्रदय से दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं..!

तभी तो कृष्ण राधा से और राधा कृष्ण से..,
दोनो ही जग में एक-दूसरे के नाम से "मशहूर" हैं।

और अपने सच्चे व पवित्र प्रेम से समझाया यही..,
के पाकीजा मोहब्बत बंधन व पहचान की मोहताज नही..!

जब दो सच्चे प्रेमी सच्चे प्रेम में तन से नही मन से जुड़े है रहते,
तो वो दोनों "दो तन एक जान" से इस जग में "" है होते।

©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 #राधा #कृष्ण #दो_तन #एक_जान 
#पाकीजा #मोहोब्बत #प्रेम 
#Nojoto #writers 

#WForWriters 

Vasudha Uttam Priya dubey Kaju Gautam  Chandramukhi Mourya Bhagat indira