Nojoto: Largest Storytelling Platform

ममता की छाँव में प्यार, पिता के गांव में उनके नाम

ममता की छाँव में प्यार,
पिता के गांव में उनके नाम से पहचाने जाना..!

कुछ कमा पाओ जीवन में या नहीं यारों,
जब तक जीवन है सत्कर्मों को कमाना..!

न्यौछावर कर देना ख़ुद को,
माता-पिता की ख़ुशियों की ख़ातिर..!

श्रवण बनो तुम श्रद्धा ऐसी हो,
हर युग में याद करे तुम्हें ज़माना..!

©SHIVA KANT
  #mamtakichhanvme