मैं प्यार उसे तो करता हूँ,पर उसका हक़दार नहीं, वो किसी और पे मरती है,मैं उसका प्यार नहीं,, मैं छुपकर उसे देखता हूँ,आँखों से सब कह देता हूँ, सारे ज़ज़्बातों को अक़्सर मैं ख़्वाबो में ज़ाहिर कर देता हूँ,, संग उसके ख़्वाब सजाता हूँ,फिर दिल को मैं समझता हूँ, ये तो मेरी नादानी है,शायद इससे घबराता हूँ,, मन में उठते कौतूहल को कल झूठा पाठ पढ़ाया था, वो भी हमपे मरती है ये कहकर ख़ुदको बहलाया था,, आज वो वादा टूट गया,मेरा दिल मुझसे रूठ गया, वो सपनों थे सौदागर थे,सपना टुटा और वो झूट गया, अब दिल कैसे ख़ामोश रहे,वो फ़फ़क-फ़फ़क कर रोता है, शब्दों में ज़ाहिर कर दूँ कैसे जो दर्द दिलों में होता है,, काली रातों में ख़्वाब नहीं आते ग़र आती हैं तो उनकी यादें, फिर पाने की इक़ हसरत में और लाखों नामुमकिन फरियादें,, पर दिल को कोई बताए ज़रा,इस पाग़ल को समझाए ज़रा, अरे जाने वाले तो चले गए,कोई जीना इसको सिखलाए ज़रा,, मैं अक्सर इसी को कहता हूँ,बस यही कवायत करता हूँ, जो बातें दिल के साथ हुईं,इस बातों से मैं डरता हूँ,, है यही बात कहनी सबसे,जो कहता हूँ अक्सर रब से, कि ये रेत के महल ढह जाते हैं,इसपे ना महल बनाए कोई, फिर से ना कोई दिल टूटे, और ना ख़ुदको तड़पाये कोई,, ~आकाश सिंह~ तेरी यादें मेरी कलम से....💐💐#हक़दार #एक_तरफ़ा_प्यार #दिल #हालात #बेक़ाबू #बचपन #गुल्लक #इज़ात #दोस्त #इंसाफ #दाग #दोस्ती #वापिस #NojotoHindi #teriyaden #sad #love #alone #emotional #you #brokenheart #nojotohindi #nojotoshala #nojoto #romance #poems #quotes #friends #mothers #kiran