वो मिली थी, दिल थम सा गया था, अगस्त का महीना था, माहौल जम सा गया था, कोई पहचान नहीं थी, बस नाम पता चला था, लिस्ट में उसके नाम पर हर बार मेरा पेन चला था, 5 दिन तक बस उसे देखा, उसका नाम ही जुबां पे आया, उसके नाम का गाना बनाकर दिन भर गुनगुनाया, पर फिर वो दिन आया, जब वापिस जाने का वक़्त आया, धड़कने बढ़ने लगी जब उससे बिना बोले बिछड़ने का वक़्त आया, बड़ी हिम्मत करके उसका नंबर लेकर 1 मेसेज किया था, और उसके रिप्लाई का इंतज़ार बड़ी बेचैनी से किया था, किस्मत में शायद उस वक़्त इतना ही मिलना लिखा था, मेरे मन मे तो बहुत कुछ था, पर उसकी आंखों में कुछ न दिखा था, सब वापिस जा रहे थे, वो भी जा रही थी, पर साथ में मेरा दिल भी लेकर जा रही थी, वक़्त गुजरता रहा और उससे मिलने की उम्मीद भी जाती रही, उससे बात तो हुई नहीं ,पर याद बराबर आती रही, फिर एक दिन ऊपरवाले को मुझ पर थोड़ा तरस आया, एक बार फिर ट्रेनिंग हुई, और अचानक उसका दरश पाया, इस बार तो उससे खूब सारी बाते हुई, साथ वक़्त भी बिताया, अकेले छत पर टहले, और दिल की बात कहने का मौका भी आया, लेकिन हम थे कि इस बार भी सकुचाये, शरमाये, फिर 3 दिन निकल गए और अपने दिल की बात न कह पाए, खैर कोई बात नहीं इस बार उससे अच्छी दोस्ती हो गई थी, अगली बार जल्दी मिलने की बात कह कर वो गई थी, फिर बाद में बातें होने लगी, दोस्ती मजबूत होती गई, उससे दिल की बातें कह भी दी, और वो ना बोलती गई, अब उसका मेरा रिश्ता दोस्ती का है औऱ प्यार का भी, उससे बात करने का भी मज़ा है और तकरार का भी, जो भी करो तुम, तुमसे हर रिश्ता दिल से निभाऊंगा, तुम मना करती रहो कितना भी, मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, मैं फिर भी तुमको चाहूँगा...🥰 #love #love_story #my_girl #nojoto