मेरे ख्वाबो को हक़ीक़त मे बदल दो , मुझसे तुम इतनी मुहब्बत कर लो। ना रहे फासले हम दोनों के बीच , दो ज़िस्म इक जान कर दो।। मेरे अरमानों को मुक़ामल कर दो , मुझसे तुम इतनी मुहब्बत कर लो। हर एक लम्हें में महसुस हो तुम मुझे , कुछ ऐसी बात तुम कर दो।। इश्क़ का नायाब तोहफ़ा क़ुबूल कर लो , मुझसे तुम इतनी मुहब्बत कर लो। तुम मेरे हो बस इतना कह दो , कुछ इस तरह इज़हार-ऐ-इश्क़ कर दो।। नज़रो को ज़मी इज़्ज़त को आसमा कर दो , मुझसे तुम इतनी मुहब्बत कर लो। आँखों ही आँखों मे बातें हो हमारी , मेरे होंठों पर हाथ तुम रख दो।। ©-🖋️मेरी_रूह_विj #Love #Romantic #lockdown #thoughoftheday #thought