दिन रात जो डटे रहते राष्ट्र रक्षा करने को, है नमन भारतवर्ष के ऐसे वीर पहरेदारों को, खुद खाकर दुश्मन की गोलियाँ, रहते मुस्तैद बचाने को, भूलों नहीं भारत के इन सच्चे जवानों को ।। ऐसे ही वीरों ने फिर इतिहास बनाया था, दुश्मन के नापाक इरादों पे जो पानी फेर आया था, पाकिस्तानी सेना को मारकर, तिरंगा जिसने फहराया था, अपने नाखूनों से पर्वत काटकर जिसने पताखा लहराया था, है श्रद्धा सुमन अर्पित ऐसे वीर जवानों को, भूलो नहीं माँ भारती के इन प्यारे परवानों को।। 26th July Kargil Vijay Diwas. ©Rajshree #कारगिल_विजय_दिवस #kargilvijaydiwas #vijaydiwas #KargilVijayDivas #कारगिलविजयदिवस #Indiansoldiers #India #india🇮🇳