#KisanDiwas तेरे ज़ुल्मों से भरे इन कँटीले तारों से नही डरते पानी जात है हमारी,इन बौछारों से नही डरते! थोड़े मज़बूर है बेशक़ पर झुकना नही है फ़ितरत में हम किसान है, तेरे शाही दरबारों से नही डरते! तुम्हारी औक़ात भी दिखा देंगे वक़्त आने पर तुम्हे ज़ुल्म सह कर आदी हुए,अब हथियारों से नही डरते ! ✍️.......अभिषेक नायक✊ #Kisan_Mahaan #kisaanmajdoorektajindabad #jaykisaan #kisaankibaat