शायद तुझसे मिलना एक इत्तीफाक था, यह मेरी रूह को बताना बहुत कठिन था। वह 2 घंटों की बात, तेरा शांति से बैठे रहना, बस मेरी बकबक सुनते रहना, वो पुरानी बातें याद करना, मुझे सही का पाठ पढ़ाना तेरी आंखों की चमक को गौर से देखना, कोई इत्तेफाक नहीं, 2 साल की दोस्ती का नया मोड़ है। शायद फिर ना मिलो तुम मुझसे, इत्तेफाक से मिले थे हम इत्तेफाक से ही आखिरी मुलाकात हुई, जिंदगी तेरे संग जीनी है, इस बात की अब दिल और दिमाग की जंग है, यह बात तो इस दिमाग को भी पता है बेफालतू में इस दिल से लड़ पड़ा है, #ittfaq #ankahi_baate #falling_in_love #sidrsd #nojoto