Nojoto: Largest Storytelling Platform

लगता तो नहींथा तुम मुझको भूला दोगी करके अकेला तुम

लगता तो नहींथा तुम मुझको भूला दोगी
करके अकेला तुम मुझको रुला दोगी
चाहत को मेरी तुम नाम कला दोगी
नफरत से अपने मेरे दिलको जला दोगी
मेरे प्यार का मुझको ऐसा सिला दोगी
हसरत को मेरी मिट्टी में मिला दोगी
जो गलती कभी मैंने कि ही नहीं
उसका भी तुम मुझे ही सज़ा दोगी.

©Mohd Asif (Genius) #asifgenius #malum_nahi_tha
लगता तो नहींथा तुम मुझको भूला दोगी
करके अकेला तुम मुझको रुला दोगी
चाहत को मेरी तुम नाम कला दोगी
नफरत से अपने मेरे दिलको जला दोगी
मेरे प्यार का मुझको ऐसा सिला दोगी
हसरत को मेरी मिट्टी में मिला दोगी
जो गलती कभी मैंने कि ही नहीं
उसका भी तुम मुझे ही सज़ा दोगी.

©Mohd Asif (Genius) #asifgenius #malum_nahi_tha