लगता तो नहींथा तुम मुझको भूला दोगी करके अकेला तुम मुझको रुला दोगी चाहत को मेरी तुम नाम कला दोगी नफरत से अपने मेरे दिलको जला दोगी मेरे प्यार का मुझको ऐसा सिला दोगी हसरत को मेरी मिट्टी में मिला दोगी जो गलती कभी मैंने कि ही नहीं उसका भी तुम मुझे ही सज़ा दोगी. ©Mohd Asif (Genius) #asifgenius #malum_nahi_tha