हे माँ शारदे, मुझे इतना आशीर्वाद दे की मैं अपनी मेहनत, लगन और क़लम से उन अधुरें सपनों को पूरा कर सकूँ जिनको मैं हर ऱोज देखा करता हूँ, हे माँ शारदे, मेरी ज्ञान को इतना संस्कार दे की मैं बिना किसी को दुःख पहुंचाए उन सब ख़्वाहिशों को हासिल कर सकूँ जिन पर हक़ सिर्फ मेरा है, हे माँ शारदे, मेरे लब्जों में इतनी मधुरता दे की मैं अपनी लब्जों से पूरी दुनिया का दिल जीत सकूँ.... #सरस्वती_माँ #माँशारदे #myquotes #वसंतपंचमी #yqbaba #yqhindi #yqdidi #myfeelingsinmywords