मैंने उन अनकहे बातो को छुपाया हैं मैंने भी अपने दिल की कब्र में कुछ जज़्बात को छुपाया हैं मैंने भी अपने दिल में एक कब्रिश्तान बनाया हैं जिस में मैंने अपने जज़्बातो, यादों, अनकहे किस्सो बातो यादों को दफनाया हैं। मैने मुलाकातो की यादों को, उन कही अनकही बातो को दिल के कब्रिस्तान में छुपाया हैं। जो उन से कहाँ न सके उन सभी बातो को दिल-ए-कब्रिस्तान के सुदुर कोने में दफनाया हैं। मुलाकतो को, यादों को, भोर में हुई बताओ को, शीतल चाँद रातों की यादों को, चिल चिलचिलाती गर्म यादों को। हाँ। मैंने उन सभी को दिल के कब्रिस्तान में दफनाया हैं। ©j_aakash #grave #graveyad #lovegrave #love #evol