Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने उन अनकहे बातो को छुपाया हैं मैंने भी अपने दि

मैंने उन अनकहे बातो को छुपाया हैं
मैंने भी अपने दिल की कब्र में कुछ जज़्बात को छुपाया हैं
मैंने भी अपने दिल में एक कब्रिश्तान बनाया हैं
जिस में मैंने अपने जज़्बातो, यादों, अनकहे किस्सो बातो यादों को दफनाया हैं।
मैने मुलाकातो की यादों को, उन कही अनकही बातो को दिल के कब्रिस्तान में छुपाया हैं।
जो उन से कहाँ न सके उन सभी बातो को दिल-ए-कब्रिस्तान के सुदुर कोने में दफनाया हैं।
मुलाकतो को, यादों को, भोर में हुई बताओ को, शीतल चाँद रातों की यादों को, चिल चिलचिलाती गर्म यादों को।
हाँ।
मैंने उन सभी को दिल के कब्रिस्तान में दफनाया हैं।
©j_aakash #grave #graveyad #lovegrave #love #evol
मैंने उन अनकहे बातो को छुपाया हैं
मैंने भी अपने दिल की कब्र में कुछ जज़्बात को छुपाया हैं
मैंने भी अपने दिल में एक कब्रिश्तान बनाया हैं
जिस में मैंने अपने जज़्बातो, यादों, अनकहे किस्सो बातो यादों को दफनाया हैं।
मैने मुलाकातो की यादों को, उन कही अनकही बातो को दिल के कब्रिस्तान में छुपाया हैं।
जो उन से कहाँ न सके उन सभी बातो को दिल-ए-कब्रिस्तान के सुदुर कोने में दफनाया हैं।
मुलाकतो को, यादों को, भोर में हुई बताओ को, शीतल चाँद रातों की यादों को, चिल चिलचिलाती गर्म यादों को।
हाँ।
मैंने उन सभी को दिल के कब्रिस्तान में दफनाया हैं।
©j_aakash #grave #graveyad #lovegrave #love #evol
aakashsaini2364

Aakash Saini

New Creator