ज़रूरत से ज़्यादा गर इश्क़ हो, तो लोग रूठ जातें हैं, रिश्ते - नाते, सपने, कसमें, आखिर सब टूट जातें हैं !! और जो करते हैं नुमाईश -ऐ- इश्क़ भरी महफ़िल में, वो लोग अक्सर दुनिया की भीड़ में पीछे छूट जाते हैं !! #अनकहेअल्फ़ाज़ #ईश्क़ #रिश्तेनाते #नुमाइशें #yqdidi #yqhindi #yqhindipoetry #yqhindisahitya