आओ, तम्हे एक बात बताऐ बुढापे का एक राज है बुढापा सारे जीवन का दरपन है बुढापा सभी का राजदार है बुढापा यँहा से प्रस्थान का मार्ग है बुढापा जीवन की छुटती डोर है बुढापा चलो, तुम्हे एक बात बताऐ बुढापे का एक राज बताऐ दुसरे क जीवन कोे सजाई हुई उस बगीया मे अपनी खुशीयों को ढुंढता हुआ एक बाज है बुढापा देखो, एक राज है बुढापा जीवन चक्र मे एक बुझता हुआ एक साज है बुढापा इस लोक को बनाते हुए उस लोक को बनाने का प्रयास है बुढापा नई जिन्दगी का आगाज है बुढापा नई जिन्दगी का सार है बुढापा श्रीया के नये सोच के साथ प्रस्तुत था बुढापा