शब्दों की केडुआहट को भी मधुराती है मेरी हिंदी। एक शब्द में ही अनेकों अर्थ कह जाती है मेरी हिंदी।। वर्णों से अपने दूरियों को दिलों को कम कर देती है मेरी हिंदी।।। हिंदूत्व की गाथाओं को गाती है मेरी हिंदी।।।। दिलों उठते दर्द को भी मिटाती है मेरी हिंदी।।।।। हूँ गढ़ता जिन वर्णों से विचारों को, उन विचारों की प्रसार माध्यम है मेरी हिंदी।।।।।।।। गैरों के दिलों को जो अपना कर दे वो डोर है मेरी हिंदी।। ।।।।।।। है मुझमे हिंदी, मैं हूँ हिंदी। मेरे हिंदुस्तान की पहचान है मेरी हिंदी।। ।।।। हिंदू हूँ मैं हिंदी कहूँगा,प्रसार में मेरी हिंदी के तत्पर रहूँगा।।।।।।। # गर्व से हिंदी # हिंदी से है गर्व देश का #भारतीय #प्यारी हिंदी @हिन्दी_कविताआ @ किंगकुलदीपराजपूत #gif #kavishala #Hindi#Kingkuldeeprajput #love for hindi #indiprod #galentious pride