इस जनम में तेरा प्यार नसीब नही होगा ये जानती हूं,फिर भी ख़ुदा से हर रोज़ तुझ संग बीतने के लिए एक दिन की मोहलत और मांगती हूं। " तू ख़ुदा भले ही किसी और का हो, लेकिन इबादत तो हम तेरी ही करेंगे...! चाहत होती तो छीन लेते, पर मोहब्बत है,इसीलिए सिर्फ सजदे करेंगे...!" ****************************** तुझे भूलना तो चाहा....लेकिन भुला ना पाए।🖤🎼