Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जो दर्द तुम देते फिर रही हो कभी सोचे हो किस कद

ये जो दर्द तुम देते फिर रही हो 
कभी सोचे हो किस कदर तुम गिर रही हो ।।

पहले दिल से ,  ये भरी महफ़िल से
क्यों इसतरह ये रास्ते तुम मोड़ रही हो ।।

मोहब्बत की थी तुमसे कभी सोच तो लेते
क्यों ये हर गली गली तुम घूमते फिर रही हो ।।

चलो माना कि बड़े सौक् पालते हो तुम
तो फिर बताओ इस बहते आंसू से फिर क्यों खेल रही हो ।। #my pen my pain #sayarionline
ये जो दर्द तुम देते फिर रही हो 
कभी सोचे हो किस कदर तुम गिर रही हो ।।

पहले दिल से ,  ये भरी महफ़िल से
क्यों इसतरह ये रास्ते तुम मोड़ रही हो ।।

मोहब्बत की थी तुमसे कभी सोच तो लेते
क्यों ये हर गली गली तुम घूमते फिर रही हो ।।

चलो माना कि बड़े सौक् पालते हो तुम
तो फिर बताओ इस बहते आंसू से फिर क्यों खेल रही हो ।। #my pen my pain #sayarionline
lotuswinbaikar5244

@Lotusly

New Creator