अदाओं से अपनी वो हमको, अक्सर अपना कायल करती है....... जब मुस्कुराती है हमें देखकर, तब वो हमको घायल करती है......... और उसके बाद जो रह जाती है, थोड़ी-बहुत कसर अगर कभी.......... उस कसर को पूरा करने का काम, उसके पैरों की पायल करती है......... ©Poet Maddy अदाओं से अपनी वो हमको, अक्सर अपना कायल करती है....... #Expressions#Often#Convince#Smile#Hurt#Remain#Trouble#Anklet#Foot..........