उनसे इश्क़ था इसलिए हम मरने लगे उन पर। कहीं भी घूमकर, थे ठहरने लगे उन पर।। पर मेरे दोस्तो का क्या कहना, कोहिनूर थे सारे। उनसे यारी के चर्चे ,शहर में मशहूर थे हमारे।। फर्क बस इतना लगा मुझे प्यार और दोस्ती में। इश्क़ रुलाता है अक्सर, और दोस्त आंसू भी बांट लेते हैं दोस्ती में।। #PyarVsDosti