तेरी बेरुखी ने सिखाया मुझे अकेले ही जीना .... बिन सहारे ही आगे बढ़ना.... आज मशहूर शायर, गीतकार व निर्देशक गुलज़ार साहब का जन्मदिन है। योरकोट परिवार की ओर से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। हम सभी लिखने वालों को गुलज़ार साहब के लेखन ने किसी न किसी तरह प्रभावित ज़रूर किया है। फिर चाहे वह उनके गीत हों, उनकी फ़िल्में हों अथवा उनकी कहानियाँ। ज़िन्दगी को बड़े क़रीब से छुआ है उन्होंने। #ज़िन्दगीगुलज़ारहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi Collaborating with इश्क़-ए-रूहानी Collaborating with Meenu Garg