Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे फूल बड़ा पसंद है..... पता है मैने आज भी तु

मुझे फूल बड़ा पसंद है.....



पता है मैने आज भी तुम्हारी उस दी हुई पुस्तक को आज भी संजोय रखा है....
और सबसे प्यारी बात तो ये है कि उस पुस्तक में वो फूल जो तुमने बड़े प्यार से मेरे कानों में लगाया था..आज भी वो रखे हैं....
क्योंकि तुम्हे पता है न.......
मुझे फूल बड़ा पसंद है ।

हां भले हीं उस फूल के रंग थोड़े फीके पड़ गये हैं...
जानते हो क्यों...?
क्योंकि तुम्हे उसे स्पर्श किये कुछ साल जो बीत चुके हैं..।
पर हां अगर तुम उसे आज भी स्पर्श करोगे न,
तो वो वैसे हीं प्यार के रंग में आज भी खिलने को तैयार है...
याद है न...? जैसे हमने देखा था ।

आज भी जब तुम आना,तो अपने साथ फूल जरूर लाना।
और हां तुम्हे तो पता है न फूलों के साथ अपनी पसींददा किताब भी लाना...जो तुम्हारा प्रिय हो....
तभी तो मै तुम्हे और भी गहराई से समझ पाऊंगी...प्यार कर पाऊंगी... तुम्हे अपने पास महसूस कर पाऊंगी।❤️

तुम हमेसा पूछते थे न मुझे फूल इतना क्यों पसंद है ....
मेरा फूलों के साथ रिश्ता हीं कुछ खास है...
और वो खाश रिश्ता मै तुमसे बनाना चाहती हूं ।
मुझे फूल हर पल तुम्हारे पास होने का एहसास कराती है...
ये वो एहसास है जो हमे अपने प्रेमी के करीब होने का याद दिलाती है .....
उसके स्पर्श को फिर से स्पर्श कराने का महसूस करती है ......
इसलिए मुझे फूल बड़ा पसंद है ।

©Pushpanjali #gulab #shayari #Shayar♡Dil☆ #lovepoetry❤️
pushpanjali5161

Pushpanjali

New Creator

#gulab shayari Shayar♡Dil☆ lovepoetry❤️

467 Views