अब लोगों से शिकायते जरा सी कम हो गई हैं, अब हर किसी पर गुस्सा भी जरा सा कम आता हैं, अब लोगों से नाराज़गी भी जरा सी कम होती हैं, अब अपनी बात भी किसी से कम बताती हूं, अब दोस्तों पर हक़ भी जरा सा कम जताती हूं, अब लोगों से बात भी जरा सा कम करती हूं, अब ख़ुद के साथ समय जरा सा ज्यादा बिताती हूं, अब उसकी याद भी जरा सी कम आती है, शायद कुछ आदतें वक्त के साथ जरा सी सुधर जाती हैं!!🌼🖤 ©Pallavi chaurasia शायद वक्त के साथ हमारी सारी आदतें जरा सी कम हो जाती हैं!!🖤🖤 _______________________ #wakt #इंतजार #मोहबात #खुशी #Moon #खुशी #Khawab