It's not A meme... "जैसे-जैसे हम अपनी following list बढ़ाते जाते हैं। वैसे वैसे ही हम लोगों को बारीकी से नहीं पढ़ पाते हैं।।" कुछ लोग YQ के इस Algorithm से परेशान हैं। यहाँ लोग आसमाँ को छूकर जमीं पर आ गिरते हैं। मैं काफी लोगों को यहाँ देखा हूँ जो यहाँ बहुत ही कम समय में काफी प्रसिद्धि पा लेते हैं उनकी पोस्ट को लोग ढेर सारा प्यार देते हैं और कुछ दिनों YQ से गायब क्या हुए, ज्यादातर पढ़ना ही भूल जाते हैं। यहाँ सभी लोग tit for tat की रीति को अपनाते हैं। तुम मुझे पढ़ो, हम तुम्हें पढेंगें। या दूसरे शब्दों में ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम मुझे follow करो तो मैं follow back करूँगा।