Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ मांगू तुमसे तुम दे सकोगे क्या बिन छुए इस नश्वर

कुछ मांगू तुमसे तुम दे सकोगे क्या
बिन छुए इस नश्वर शरीर के रह सकोगे क्या
निःस्वार्थ निर्मल कोमल अनकहा प्रेम कर सकोगे क्या
हा चाहूंगी तुम छुओ मुझको अगर कहु  छुओ मेरे सुक्ष्म शरीर को तो
छू सकोगे क्या
सच है बहुत लोगो ने छुआ है मेरे इस सूक्ष्म शरीर को पर उनके छूने से मिली वेदना उदासी निराशा को दूर कर सकोगे क्या 
बोलो ना, मेरी आत्मा से प्रीत कर मेरे आत्मा के साथ संगम करोगे क्या
बदनामी का डर नहीं मुझे मेरे मन का रंग ना धूमिल हो जाए  इस डर को मेरी अंतरात्मा से दूर कर सकोगे क्या
बोलो ना, मेरे इस अनुरोध को  स्वीकार कर सकोगे क्या
 मेरे इस जीवन की यात्रा में शरीर से साथ ना होकर भी संपूर्ण जीवन साथ चल सकोगे क्या

©arti Saxena
  #truthlove#premkianubhuti