इतना बड़ा दुःख का न होगा कभी दुखांत! हमें छोड़ क्यूँ इतनी जल्दी चले गए सुशांत!! अच्छे वक़्त में ये ग़लत क़दम क्यूँ उठा गए, आपके फ़ैसले से सन्न है देश का पूरा प्रांत! यक़ीन ही नहीं होता कि ये सुन क्या रहा हूँ? तोड़ गया हमें आपका खुदकुशी वाला देहांत! एक आहत से अभी दिल हुआ नहीं था शांत, हद से ज़्यादा याद हर वक़्त आओगे सुशांत! दर्द से आज कराहा होगा महासागर प्रशांत, हमें छोड़ क्यूँ, इतनी जल्दी चले गए सुशांत! #sushantsinghrajput #ripsushantsinghrajput #rip #broken #totallybroken #yqdidi #yqbaba #bollywood