कलम के ताने बनेंगे हमारे गाने कलम ही बनाएगी हमारे बिगड़े बाने बिखरे हैं कितने यहां सुर लय ताल इनको मिलाकर लिखेंगे कुछ कमाल आज नही है कोई यहां पढ़ने वाला करेंगे कल हमारे ही शब्द धमाल ~ #कपिल_राही कलम के ताने