Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे डर है मैं ख़ुद को खो दूंगा खो दूंगा हँसी ख़ुश

मुझे डर है 
मैं ख़ुद को खो दूंगा

खो दूंगा हँसी
ख़ुशी
जीने की तमन्ना

सब खो दूँगा
एक दिन
इन सब
बेजान के बीच

लुट जाऊँगा
और नहीं बचेगा
कही कुछ
जो अपना रह जायेगा

रह जायेगा बस
अंत
जिसकी और
धीरे धीरे
बढ़ रहे है
मेरे क़दम

और इन क़दमों तले
दब रहा है
मेरा सब,
सब कुछ...

-अनुराग भरत














.

©anurag bharat
   मैं खुद को खो दूँगा
#selflove #anuragbharat #anurag #bharat #lifelesson #darkness #difficulties

मैं खुद को खो दूँगा #selflove #AnuragBharat #anurag #bharat #lifelesson #darkness #difficulties #कविता

27 Views