"अपनी कुशलताओं पर नमक-हल्दी का लेप लगाकर उसे परिस्थियों की हांड़ी में समय रुपी अग्नि के ऊपर रख ,यह प्रतीक्षा करना कि सफलता स्वयं उस हांडी से पक कर बाहर आ जायेगी,शायद यह संभव नही!!प्रयासों की फूँक ही उस अग्नि को प्रज्वलित कर सकती है जो लेप में छिपे कुशलताओं में क्रांति पैदा करें जिसके उफान को परिस्थियों की हांड़ी रोक न पाये और कुशलता स्वयं के साथ सफलता की सुगंधि ले कर बाहर निकलें||" प्रयासों की फूँक #Karma#Nevergiveup#Nojoto