मुझको सब कुछ उसका पागल कर देता है आँखें, ज़ुल्फ़े, चेहरा पागल कर देता है चाहें कुछ भी हो जाए मैं तो सिर्फ तुम्हारा हूँ उसका इतना कहना पागल कर देता है कोयल की वो मीठी बोली ठीक है लेकिन उस लड़की का लहजा पागल कर देता है ©Saad Ahmad ( سعد احمد ) #Saad_Ahmad #MereKhayaal