सारी उलझने सुलझ जाएंगी, कभी चाय पर तो आओ, यहाँ उलझने भी मुस्कुराएंगी, कभी चाय पर तो आओ, उदासियां भी उड़ जाएंगी, कभी चाय पर तो आओ, नाकामियां सर झुकाएंगी, कभी चाय पर तो आओ, ये दीवारें भी खिलखिलाएंगी, कभी चाय पर तो आओ, ये हवाएं फूल बरसाएंगी, कभी चाय पर तो आओ, यह बारिश भी झमाझमाएगी, कभी चाहे पर तो आओ, मेरे घर की रसोई मेहक जाएगी, कभी चाय पर तो आओ, मेरे कप की तकदीर बदल जाएगी, कभी चाय पर तो आओ, यह कुर्सी भी धन्य हो जाएगी, कभी चाय पर तो आओ, मेरी चाय तुम्हारे दिल में बस जाएगी, कभी चाय पर तो आओ... कभी चाय पर तो आओ... #कभीचायपरतोआओ #anshultripathi #bittikanade #sunilkumarsharma #pratibhatiwari